भोपाल। भोपाल को बालश्रम मुक्त बनाने के लिए श्रम विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। सहायक श्रमायुक्त श्रीमती जैस्मिन अली सितारा केे नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान मेंं बाल श्रमिकों के उन्मूलन के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए है।
सहायक श्रम आयुक्त द्वारा बताया गया कि अभियान के तहत आज पूरा मैदानी अमला सम्पूर्ण भोपाल के लगभग सभी क्षेत्रों में सक्रिय रहा। इस दौरान बच्चों को नियोजित करने वाले व्यवसाइयों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने व्यवसायियों व आम जनता से बच्चों को नियोजित न करने व उन्हें शिक्षित बनाने में योगदान देने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि बाल श्रम उन्मूलन श्रम विभाग मध्यप्रदेश की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।