भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने थाने में समर्थकों के साथ जमाया डेरा

भोपाल। कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर डेरा जमाकर बैठ गई। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चेतावनी दी है कि अगर ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो वह थाने में ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ जाएगी।

 

दरआसल पिछले दिनों लोकसभा में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को राष्ट्र भक्त बताया था। जिसको लेकर ब्यावरा विधायक और उनक समर्थकों ने प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जला देने की बात कही थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जिसके बाद भोपाल सांसद ने 08 दिसंबर को 4 बजे ब्यावरा आने की बात कही थी और कांग्रेस विधायक से उन्हें जालाने को लेकर ट्वीट किया था। जिसके बाद कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने माफी मांगते हुए उनका स्वागत करने की बात कही थी। 

 

लेकिन शनिवार शाम अचानक भोपाल सांसद भोपाल के कमलानगर थाने पहुँच गई जहाँ उन्होनें कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही। यही नहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पुलिस को चेतावनी भी दी कि अगर 5 मिनिट में उन्होनें एफआईआर दर्ज नहीं की तो वह अपने समर्थकों सहित थाना परिसर में धरना दे देगी। वही पुलिस ने संबंधिक थाने का मामला न होने के चलते एफआईआर दर्ज करने में असमर्थता जताई तो सांसद प्रज्ञा ठाकुर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई।