बुंदेली बौछार के संपादक सचिन चौधरी को "रामेश्वरम  हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार"

भोपाल: बुंदेली बौछार के संपादक सचिन चौधरी को "रामेश्वरम हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार" से नवाज़ा जा रहा है।  झांसी के प्रतिष्ठित पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय पंडित रामेश्वर दयाल त्रिपाठी जी की स्मृति में, हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान वाले पत्रकारों को ये सम्मान पिछले सोलह वर्षों से दिया जा रहा है। वर्ष 2019 का "रामेश्वरम हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार" ललितपुर जिले के तालबेहट से ताल्लुक रखने वाले श्री  सचिन चौधरी को पत्रकारिता के क्षेत्र में बुंदेली भाषा में उनके लेखन और योगदान के लिए दिया जा रहा है। संस्था द्वारा उन्हें 11 हज़ार नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। गौरतलब है कि बुंदेली भाषा में देश का पहला मीडिया प्लेटफार्म "बुंदेली बौछार" लोकप्रियता के नित नए आयाम छू रहा है।  मात्र एक साल में ही दुनिया के पचास देशों में करोड़ों दर्शकों तक इसकी पहुँच बन चुकी है।   


रामेश्वरम संस्थान झांसी के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए निर्णायक समिति ने राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया के कई ग्रुपों के साथ काम करते हुए काम कर चुके और डिजिटल वेब साइट न्यूज़ मंत्रा के सम्पादक  श्री संदीप सोनवलकर को चयनित किया है। साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारिता की श्रेणी में बुंदेली भाषा के लिए अपना सराहनीय योगदान के देने के लिए "बुंदेली बौछार" वेब पोर्टल के संपादक सचिन चौधरी का चयन किया गया है।