भोपाल। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलने की शुरूआत हो गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य का पहला मोहल्ला क्लिनिक खुल गया है। भोपाल के चार इमली इलाके से सटे प्रियदर्शनी नगर में संजीवनी क्लिनिक के नाम से राज्य का पहला मोहल्ला क्लिनिक संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र की का उद्घाटन शनिवार को किया गया। कमलनाथ सरकार के मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह ही होंगे, लेकिन मध्यप्रदेश में इन्हें 'मोहल्ला क्लिनिक' की जगह 'संजीवनी क्लिनिक' कहा जाएगा। वही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर के निपानिया में “संजीवनी मोहल्ला क्लीनिक” का शुभारंभ किया।
संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र में जहां गरीब तबके के लोग मुफ्त में इलाज और अपनी कई तरह की जांच करवा सकेंगे। कमलनाथ सरकार राज्य में 'आपकी सरकार, आपके द्वार' योजना के तहत पहले चरण में 88 संजीवनी (मोहल्ला) क्लिनिक खोलने जा रही है। प्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के अलावा सागर, रीवा और उज्जैन में यह महोल्ला क्लिनिक खोले जा रहे है। राज्य सरकार ने भोपाल में 28, इंदौर में 29, जबलपुर में 10, ग्वालियर में 6, सागर में 5, रीवा में 4 और उज्जैन में 6 संजीवनी क्लिनिक खुलेंगे। 50 हजार की जनसंख्या पर एक संजीवनी क्लिनिक खोला जा रहा है। इसमें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और 63 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही 120 तरह की दवाएं भी इस मोहल्ला क्लिनिक पर निशुल्क उपलब्ध होगी। यह क्लिनिक दिन में 12 घंटे खुले रहेंगे, जहां एक चिकित्सक, 2 पैरामेडिकल स्टॉफ, एक स्टॉफ नर्स, एक लैब टेक्निशियन और एक फार्मासिस्ट की तैनाती की जाएगी। सरकार की योजना 200 से अधिक संजीवनी क्लिनिक खोलने की है।
इसकी शुरूआत संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में हो गई है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लिनिक में सहभागी विश फाउंडेशन ही मध्यप्रदेश के संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्रों की देख रेख करेगी। जिसमें आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। अब मरीज को पर्ची बनवाने की जरूरत नहीं होगी। मरीज का डिजिटल डेटा संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र यानि मोहल्ला क्लिनिक पर रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू हो जाएगा जिसमें बीमारी, किए गए इलाज, जाँचे और दवाई का विवरण मौजूद रहेगा। आने वाले समय में कई अन्य सुविधाए भी इसमें जोड़ी जाएगी। विश फाउंडेशन के मध्यप्रदेश में मैनेजर नरेन्द्र जयसवाल ने बताया कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक का परिष्कृत रूप मध्यप्रदेश के संजीवनी क्लिनिक है। टेक्नोलॉजी वेस्ड यह क्लिनिक होगें जिनका मुख्य काम बडे अस्पतालों पर रोगीयों जो दवाब बना हुआ है उसे कम करना भी होगा ताकि मरीज अपने मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल कर सके। मोहल्ला क्लिनिक संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों का निशुल्क इलाज होगा।