शिवराज सिंह जी की भाषा सत्ता जाने के बाद आमर्यादित हो गई है- मंत्री जीतू पटवारी


भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेश के खेल एवं युवा एवं खेल कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने जमकर निशाना साधा है। शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सत्ता हाथ से जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान की भाषा अभद्र और आमर्यादित हो गई है। अगर शिवराज जी नहीं बदले तो मैं उनके घर के बाहर धरना दूंगा।


दरआसल सागर जिले में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के समर्थन में शुक्रवार आंदोलन कर गिरफ्तारी देने पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। जिसको लेकर मंत्री जीतू पटवारी उनकी इस भाषा को लेकर उनके ऊपर चढाई कर दी। मंत्री पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की विचारधारा निगेटिव हो गई है। उन्होंने कहा, 'कमलनाथ तू किस खेत की मूली है।'  जीतू पटवारी ने हैरानी जताते कहा कि ये शिवराज सिंह चौहान की भाषा तो नहीं थी। सत्ता जाने के बाद शिवराज सिंह की निराशा में उनकी भाषा अभद्र और अमर्यादित हो गई है। वह नेगेटिव हो गए हैं, सत्ता में रहते हुए शिवराज सिंह ऐसे नहीं थे। 


मंत्री जीतू पटवारी यही नहीं रूके शिवराज सिंह चौहान पर बरसते हुए कहा, "कमलनाथ उसी खेत की मूली हैं, जिस खेत की मूली आप थे शिवराज सिंह जी। 7.5 करोड़ जनता ने वोट किया था और साढ़े 12 साल तक आप राज्य के मुख्यमंत्री रहे। गुस्सा इस बात पर आता है कि शिवराज सत्ता में रहते समय अलग थे, अब बदल क्यों गए? उनकी भाषा में अमर्यादा है। अगर वह नहीं बदले तो मैं उनके घर के बाहर धरना दूंगा।"


दूसरी ओर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह कहते हैं कि सरकार सही समय पर जाग जाती तो संकट ना होता। पटवारी ने कहा कि खाद को लेकर सरकार सही समय पर ही जागी है। भारी बारिश के चलते इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा आवंटन की मांग भी की थी, वह भी तब जब केंद्र ने सर्कुलर जारी किया था। हमने केंद्र सरकार ने 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया मांगी, इसके एवज में हमें मात्र 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन ही दिया गया। पटवारी ने कहा कि ऐसे में दोषी केंद्र है या मप्र सरकार। प्रदेश में 28 सांसद भाजपा के है, उन्हें लेकर शिवराज सिंह चौहान उर्वरक मंत्री से मिल लें बस, क्योंकि अब वह प्रधानमंत्री से तो मिल नहीं पाएंगे। 


प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार के रवैया प्रदेश के किसानों के लिए भेदभाव पूर्ण रवैया है। शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वह प्रतिशोध नहीं ले रहे भाजपा की हार का उन्होनें केन्द्र सरकार से कहकर मध्यप्रदेश के अतिवृष्टि, बीमा का पैसा रूकवाकर कम यूरिया दे रहे है। यह कैसे किसान हितैषी मुख्यमंत्री थे जिन्होनें फसलों के सही दाम मांगने पर 6 लोगों को गोली से भून दिया और पांच हजार किसानों पर मुकदमा करवा दिया।